गाजीपुर जिले में निपुण भारत अभियान में लापरवाही, BSA ने दिया तीन अध्यापकों को नोटिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर ब्लाक के तहत आने वाले परिषदीय स्कूलों में शासन की महत्वपूर्ण योजना निपुण भारत अभियान को लेकर निपुण भारत मॉनिटरिंग सेन्टर के द्वारा गुरुवार को अभियान की ऑनलाइन प्रगति समीक्षा किया गया।
जिसमें तीन अध्यापकों के द्वारा अनुपस्थित पाए जाने एवं उनके द्वारा निपुण अभियान में लापरवाही पाए जाने को गंम्भीरता से लेते हुए बीएसए हेमंत राव ने दो विद्यालयों के तीन अध्यापकों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही तीनों अध्यापकों का अनुपस्थित दिवस का वेतन बाधित करने का भी फरमान जारी कर दिया। जिसके बाद से ही महकमें में हडकंप मचा हुआ है।
बीएसए हेमंत राव ने कहा कि शासन की शैक्षणिक कार्यों एवं चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में जिस तरह से लापरवाही बरती जा रही है। वह किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व इसी अभियान को लेकर समीक्षा के दौरान दर्जनों विद्यालयों के करीब 100 से अधिक अध्यापकों को निपुण भारत अभियान में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करते हुए बहुतेरो का वेतन बाधित किया गया था।
महकमें के अनुसार रेवतीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कुल 104 विद्यालय है। इनमें 23 कंपोजिट, 18 उच्च प्राथमिक तथा 63 प्राथमिक विद्यालय हैं। जहां करीब चौदह हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। इन विद्यालयों में करीब 400 अध्यापकों की तैनाती है।
बीएसए हेमंत राव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर निपुण भारत मॉनिटरिंग सेन्टर का एक कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। जहां तीन चार नंम्बर जेनरेट कर वहां महकमें के लोगों की तैनाती की गई है। बताया कि वहां से अध्यापकों की उपस्थिति व निपुण अभियान की ऑनलाइन प्रगति समीक्षा किया गया। जिसमें कम्पोजिट विद्यालय कल्यानपुर के प्रीतम सिंह, कम्पोजिट विद्यालय डेढगावां के क्रमशः अरूण राय व शुभम यादव नदारद मिले। अभियान में इनकी घोर लापरवाही पाई गई। जिसके आधार पर उनका एक दिन का वेतन बाधित कर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।