गाजीपुर में नहर में गिरने से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के मरदह थाना के पृथ्वीपुर में बीती देर रात्रि में गांव के बगल में स्थित नहर में गिरने से दम घुटने से गांव निवासी विक्रमा राम उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई। वह एक दिन पूर्व अपनी लड़की के यहां रिश्तेदारी में गए थे। वहां से वह देर शाम को घर वापस आ रहे थे।
गांव के पास ही स्थित नहर में अज्ञात परिस्थितियों में नहर में डूबने से मौत होने की सूचना पर गांव के लोगों ने नहर से बाहर निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मरदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया। विक्रमा राम के चार पुत्र एवं तीन पुत्रियां थी, जिसमें छोटा पुत्र प्रमोद एवं छोटी पुत्री की शादी नहीं हुई थी। विक्रमा राम की पत्नी मुराही देवी सहित परिवार के लोगो एवं रिश्तेदारों के रोने बिलखने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के पुत्र अशोक गौतम ने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अपने पिता की चोट लगने से मृत्यु की तहरीर मरदह थाने में दी है।