Today Breaking News

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा गाजीपुर जिला प्रशासन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में लोक सभा चुनाव 2024 को सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी ने बैठक ली।
इस दौरान विकास भवन के सभागार कक्ष में लखनऊ से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा जनपद के नामित मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। जो जनपद के निर्वाचन में लगे कार्मिको को प्रशिक्षित करेंगें। लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त कर 4 मास्टर ट्रेनर जिसमें 2 ईवीएम एवं 2 सामान्य ट्रेनर के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में 18 मार्च से 19 मार्च तक कुल दो पालियों में 87 मास्टर ट्रेनर/सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लेने को कहा, यदि इसमें कोई भी समस्या आती है तो उसे पूछकर उस समस्या का निदान कर ले। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरती नही जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त आप द्वारा ही पीठासीन अधिकारी एवं बूथ कार्मिको को प्रशिक्षित किया जाना है।
'