बनारस में हरिश्चंद्र घाट पर मसाने की होली आज, 1 बजे महाश्मशान पर चिता भस्म की होली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बाबा श्री विश्वनाथ की नगरी काशी में होली का रंग पूरी तरह से चढ़ गया है। अबीर, गुलाल, रंग और फूलों के अलावा काशी में चिता की राख से खेली जाने वाली होली का अलग ही अंदाज है। आज दोपहर 1 बजे बनारस के प्रसिद्ध हरिश्चंद्र घाट पर चिता भस्म से मसाने की होली खेली जाएगी।
महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट पर मसाने की होली के लिए तैयारियां हो चुकी हैं। इससे ठीक पहले यानि करीब 11 बजे मसान नाथ की शोभायात्रा निकाली जाएगी। बाबा कीनाराम आश्रम से यह शोभायात्रा हरिश्चंद्र घाट पहुंचेगी, जो दूरी करीब 2 किलोमीटर है। घाट पर काशी के पारंपरिक लोक रंग का अद्भुत प्रदर्शन मसाने की होली के रूप में दिखेगा।
शोभायात्रा के दौरान फूलों की वर्षा की जाएगी और पूरे रास्ते इस यात्रा में लोग शामिल होते रहेंगे। आयोजक काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति द्वारा कहा गया कि इस बार भी शानदार झांकियों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक पवन कुमार चौधरी ने बताया कि मसाने की होली के लिए हजारों की संख्या में लोग घाट पर इकट्ठा होंगे। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रहेगी। इस बार मां काली, मां दुर्गा, राधा-कृष्ण सहित शिव के विभिन्न रूपों वाली झांकी निकाली जाएगी। बाबा कीनाराम मंदिर से झांकी के निकलने के बाद जब हम सोनारपुरा पहुंचेंगे तो वहां झांकी का स्वागत पुष्पवर्षा से होगा।