लॉ स्टूडेंट ने नाले में कूदकर दी जान, सुइसाइड नोट में लिखा- सेक्सटॉर्शन कॉल आ रहे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नोएडा. ग्रेटर नोएडा में 25 साल के लॉ स्टूडेंट ने नाले में कूदकर जान दे दी। उसके पास से मिले सुइसाइड नोट से पता चला है कि किसी गिरोह ने उसके कुछ निजी फोटो और वीडियो ऑनलाइन वायरल करने की धमकी दी थी। सेक्सटॉर्शन की इसी धमकी के चलते उसने यह कदम उठाया है। उसने शनिवार को ग्रेटर नेाएडा के सेक्टर बी-2 में नाले में कूदकर खुदकुशी कर ली।
मृतक फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था साथ ही एक प्राइवेट फर्म में पार्ट टाइम जॉब भी करता था। उसका शव बीटा-2 सेक्टर स्थित उसके घर से करीब 2 किलोमीटर दूर मिला। बीटा-2 पुलिस स्टेशन के एसएचओ मुनेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र के परिवार ने शनिवपार दोपहर करीब 1 बजे उसके गुमशुदा होने की सूचना दी थी।
एसएचओ ने बताया, छात्र के परिवार ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वे जागे तो वह घर से गायब था। उन्हें लगा कि वह कहीं काम से गया और जल्द ही लौट आएगा। उन्होंने उसे कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में उन्होंने देखा कि फोन तो उसी के कमरे में है।
परिवार को उसका सूइसाइड नोट भी मिला। इसमें उसने लिखा कि कुछ लोग वीडियो कॉल से लिए गए उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे। वे लोग उसके एवज में पैसों की मांग कर रहे थे।
हालांकि अभी पुलिस को यह नहीं पता कि छात्र को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह उससे कितनी रकम की मांग कर रहा था। मुनेंद्र सिंह ने बताया, शुक्रवार की रात को उसे एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप वीडियो कॉल आई थी। शुरुआती पुलिस जांच में पता चला कि उसने शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे बिना किसी को बताए घर छोड़ दिया था।
जब उसके परिवार ने उसके गुमशुदा होने की सूचना दी तो पुलिस ने उसकी खोज के लिए टीमें बनाईं थीं। शनिवार शाम करीब 5 बजे उन्हें पता चला कि छात्र का शव नाले में मिला है। पुलिस ने परिवार को बुलाया जिसने शव की शिनाख्त की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार है।
रविवार शाम तक मृतक के परिवार की ओर से किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र के मोबाइल फोन और सेक्सटॉर्शन के आरोपों की पुष्टि के लिए लैपटॉप की जांच की जाएगी।