गाजीपुर में विद्यार्थियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, पढ़े-लिखे उम्मीदवार के चयन की अपील
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई में आगामी लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने एवं अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई।
स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉक्टर श्वेता गुप्ता ने सभी छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि लोकतंत्र में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक-युवतियों को अपने मताधिकार के प्रयोग करने का हक है। इसके लिए आप सभी अपना नाम निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल करवाकर आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते समय हमें स्वच्छ छवि के ईमानदार और पढ़े-लिखे उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। जिससे एक स्वच्छ समाज का गठन किया जा सके। क्षेत्र का जनप्रतिनिधि अगर पढ़ा-लिखा और स्वच्छ छवि का होगा तो निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास भी हो सकेगा।
राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता शशांक राय ने छात्राओं को राजनीतिक जागरूकता के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपने सामाजिक और राजनीतिक दायित्व के प्रति सचेत रहने का सुझाव दिया। मुख्य लिपिक सूर्य प्रकाश बिट्टू ने छात्राओं को अनुशासित रहने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया।
इस मौके पर नीतू उपाध्याय, आरती पासवान, मनीष पांडेय, जितेंद्र प्रजापति, कमलेश कुशवाहा, मुस्कान प्रजापति, चंदा कुमारी, रंभा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, पूनम , रीना,मीरा कुमारी, ललिता, नीतू राय, कृति सिंह, प्रीतू सिंह समेत स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।