Today Breaking News

गाजीपुर में ग्राम प्रधानों की मनमानी से परेशान अपनी मांगों को लेकर मजदूर संघ ने BDO को सौंपा ज्ञापन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जखनियां मनरेगा मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर विकास खंड अधिकारी संजय गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मनरेगा मजदूर संघ मनरेगा श्रमिकों को जागरूक करने तथा उन श्रमिकों को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत है। 
पूर्व में डीसी मनरेगा की ओर से जारी पत्रक में अवगत कराते हुए बताया गया कि मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी को लेकर बार-बार ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
मंडल के सदस्यों ने मांग किया गया कि लिखित रूप से अपने सभी कर्मचारियों को सूचित करें कि पदाधिकारी संगठन का सहयोग करें साथ ही मनरेगा अधिनियम के अनुसार जारी सुविधा श्रमिकों को समय से उपलब्ध कराई जाए। सदस्यों ने कहा कि अलग ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मनभाऊ राजभर, ब्लॉक सचिव लालसा राम, ब्लॉक सचिव मुकेश राजभर, ब्लाक कोषाध्यक्ष अशोक राजभर आदि मौजूद रहे.
'