शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में विजिलेंस का छापा, TTE के पास मिले रुपये
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. दिल्ली से कानपुर सेंट्रल आ रही 12034 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने बुधवार रात छापेमारी की। ट्रेन के एक से चार नंबर कोच में ड्यूटी देने वाले TTE की तलाशी ली तो उसकी जेब से 7600 रुपये अधिक मिले। विजिलेंस टीम ने रात 10 से तीन बजे तक पूछताछ की पर टीटीई एक भी सवाल का जवाब न दे सका।
NCR की चार सदस्यीय टीम कानपुर सेंट्रल पर बुधवार की रात साढ़े आठ बजे सक्रिय हो गई। ट्रेन जैसे ही रात को प्लेटफार्म पहुंची तो टीटीई फैजान खान, संदीप रंजन, डीके पांडेय और रूपेश को विजिलेंस दल ने घेर लिया। इसके बाद सभी के दस्तावेज कब्जे में लेकर तलाशी कराई गई तो एक टीटीई की जेब से 7600 रुपये अतिरिक्त मिले। विजिलेंस इंस्पेक्टरों ने इस टीटीई को अलग ले जाकर कमरे में पूछताछ शुरू की। रेलवे अफसरों ने बताया कि रात तीन बजे तक कई चरणों में टीटीई से पूछताछ हुई। इसके बाद उसे जाने दिया गया। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
पिछले साल 11 नवंबर को श्रमशक्ति एक्सप्रेस के पावर केबिन कोच में 44 यात्रियों को बिना टिकट सफर कराने में एनसीआरएमयू के जियाउल हक की वसूली का वीडियो वायरल हुआ था। बुधवार को दिल्ली से चली कानपुर शताब्दी के एक टीटीई के पास से 7600 रुपये अधिक मिले। यह टीटीई एनसीआरईएस का कद्दावर नेता बताया जाता है।
रोस्टर के हिसाब से जिस टीटीई के पास 7600 रुपये अधिक मिले हैं, उसकी ड्यूटी स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में होनी चाहिए थे पर विजिलेंस के छापे में वह कानपुर शताब्दी में ड्यूटी करते मिला।