Today Breaking News

बनारस से अयोध्या धाम का सफर 2 घंटे 50 मिनट में, एक ही दिन में कर सकते हैं जाना और आना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम का सफर अब तीन घंटे से भी कम समय में पूरा होगा। PM मोदी ने जिस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दिखाया है, वह ट्रेन हर सप्ताह केवल शुक्रवार को छोड़कर वाराणसी से अयोध्या धाम 2 घंटे 50 मिनट में पहुंचेगी। IRCTC के अनुसार 18 मार्च से ट्रेन का नियमित संचालन होगा, जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से श्रद्धालु अयोध्या धाम का भ्रमण एक दिन में ही कर कर सकेंगे। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से चलकर सुबह 9.30 बजे बनारस कैंट स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद 12.30 बजे अयोध्या धाम पहुंच जाएगी।

यानी वाराणसी से अयोध्या की दूरी मात्र 2 घंटे 50 मिनट में पूरी होगी। वाराणसी में अब से 4 वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बड़ी बात यह है कि वाराणसी देश का पहला शहर है, जहां सबसे पहले 2019 में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी‌।

वाराणसी कैंट स्टेशन से लगभग 10 ट्रेन चलती हैं जो काशी से अयोध्या पहुंचाने में 5 घंटे का समय लेती हैं‌। लेकिन अब वंदे भारत के चलने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और वे कम समय में अयोध्या धाम पहुंच कर राम लाल सहित अन्य मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं।

वाराणसी से अयोध्या धाम जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का नंबर 22345/46 रहेगा।‌ रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार (CC) के लिए 705 रुपए रखा है। एग्जीक्यूटिव श्रेणी (EC) का किराया 1300 रुपए है। वही, अगर समान्य ट्रेन के किराए के बात करें तो स्लीपर का किराया 145 रुपए और थर्ड एसी का किराया 505 रुपए होगा। सेंकेड एसी की टिक 710 में फर्स्ट एसी का टिकट 1175 रुपए में मिलेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने को लेकर काशी के साथ-साथ पर्यटकों में भी काफी खुशी है। लोगों ने कहा कि अब बाबा के धाम से प्रभु श्रीराम की नगरी की यात्रा काफी आसन होने वाली है। इसको लेकर श्रद्धालुओं ने खुशी जताई।
'