Today Breaking News

गाजीपुर के जखनियां में रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद लग रहा भीषड़ जाम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जखनियां रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन ट्रेनों के आगमन की बाद जखनियां का रेलवे फाटक बंद होने के बाद जाम लग जाता है। लोगों को प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटे तक जाम में रोजाना जूझना पड़ता है। 

धीरे-धीरे बाइक और वाहन को आगे बढ़ने से पेट्रोल भी ज्यादा खर्च होता है। इससे राजगीरों का समय तो बर्बाद होता है साथ ही आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है।

ट्रेनों की आवागमन के बाद जखनिया का रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद राहगीरों को अपने समय से डेढ़ से 2 घंटे लेट पहुंचने पड़ते हैं। इसके बावजूद काफी मशक्कत के बाद जाम से छूट पाते हैं। जखनियां रेलवे क्रॉसिंग चार रेलवे पटरी पार करने के बाद मनिहारी से फदूदुपुर मार्ग से आवागमन करते हैं। लेकिन जाम के चलते लोगों को काफी परेशानी होती है।
'