Today Breaking News

गाजीपुर में जमानियां रेलवे स्टेशन के पास पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आकर दर्जनों भेड़ों की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां रेलवे स्टेशन बाजार स्थित बाईपास रेलवे क्रासिंग पर गेट पार करने के दौरान शुक्रवार की शाम करीब 6.43 बजे अप ट्रैक पर पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्जनों भेड़ों की कटकर मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन भेड़ें गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।
गाजीपुर में NH 24 बाईपास रेलवे क्रासिंग गेट अप व डाउन ट्रैक पर ट्रेन आने की सूचना के चलते गेट बंद था। गेट के पास भेड़ों को रोककर भेड़ पालक चंदौली के धीना थाना के अवही के सुधार पाल व उनके सहयोगी राजू पाल गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान डाउन लाइन में चंडीगढ़ पाटलिपुत्र सुपर फास्ट एक्सप्रेस गुजरी तो सुधार पाल को लगा कि अब कोई ट्रेन नहीं आने वाली है। वह गेट खुलने का इंतजार किए बिना ही भेड़ों के झुंड को क्रासिंग पार कराने के लिए आगे बढ़ाने लगे। जबकि गेट मैन अप ट्रैक पर ट्रेन आने के बारे में जोर जोर से चिल्लाने लगा। इसी दौरान अप में तेज रफ्तार आ रही ट्रेन के चपेट में आने से 50 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई।
'