Today Breaking News

गाजीपुर में भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए चल रहा धरना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल यात्री कल्याण समिति भदौरा के बैनर तले शुक्रवार को भदौरा स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
अनशनकारियों की मांग है कि कोरोना काल से पूर्व भदौरा रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस, पंजाब मेल/एक्सप्रेस और पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था। जिसे कोरोना काल के दौरान संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बंद कर दिया गया। लेकिन कोरोना कल खत्म होने के बावजूद आज तक भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं किया गया, कई बार पत्रक देने और मांग करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी रही। विगत माह 26 जनवरी को पत्रक देते हुए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया गया था।
बावजूद इसके आज तक ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की दिशा में कोई पहल न किए जाने से आक्रोशित लोगों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। लोगो ने कहा कि जब तक हमें हमारी ट्रेनों का ठहराव नहीं मिल जाता तब तक हम यह धरना समाप्त नहीं करेंगे।
'