गाजीपुर जिले में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, SP ने लिया संज्ञान, कहा- कार्रवाई की जा रही - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रास्ते के विवाद को लेकर में दो पक्षों मे जमकर लाठी-डंडे से मारपीट का प्रकरण प्रकाश में आया है। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों पर FIR दर्ज का छानबीन शुरू कर दिया है।
गाजीपुर SP ओमवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है। जहां जमीन और रास्ते को लेकर दो पक्षों मे विवाद चल रहा है। मामला अदालत मे भी विचाराधीन है। इसी बीच दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए और दोनो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रसूलपुर गांव में दो पक्षों के बीच भूमि को लेकर कहासुनी होने लगी। एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के बनाए गए झोपड़ी को उखाड़कर फेंक दिया गया। इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे। देखते ही दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।