Today Breaking News

गाजीपुर के ददरी घाट पर होली उत्सव में जमकर उड़े अबीर-गुलाल; पर्व की मस्ती में सराबोर हुए लोग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पहली बार होली उत्सव (बरसाने की होली) का भव्य आयोजन श्रीचित्रगुप्त नवयुवक सभा की ओर से ददरी घाट पर किया गया। जहां शहर की युगल और युवतियों ने जमकर धमाल मचाया। लोग एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाए। मस्ती में सराबोर लोगों ने होली खेल, ठंडई और ढोल का खूब आनंद लिया।

ददरी घाट बरसाने की होली का भव्य आयोजन श्री चित्रगुप्त मंदिर ददरीघाट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने भगवान श्री कृष्ण को गुलाल लगाने के साथ किया। इसके बाद बड़ी संख्या में शहर की युवतियां, महिलाएं और युगल ने अबीर-गुलाल से होली खेली। शहरवासियों ने फूल और अबीर-गुलाल की होली खेल, ठंडई और ढोल का खूब आनंद लिया।

'