Today Breaking News

गोरखपुर के रास्ते अंबाला और दिल्ली के लिए चलेंगी ये होली स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा शुरू कर दी है। गोरखपुर के रास्ते अंबाला और दिल्ली के लिए भी दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05565/05566 नंबर की सहरसा-अम्बाला-सहरसा स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएंगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच लगाए जाएंगे। 05531/05532 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल भी दो फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच लगाए जाएंगे।

- 05565 सहरसा-अंबाला होली स्पेशल 21 एवं 28 मार्च को शाम 07:30 बजे रवाना होकर नरकटियागंज होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 07:45 बजे छूटकर रात 11:15 बजे अंबाला पहुंचेगी।

- 05566 अम्बाला-सहरसा होली स्पेशल 23 एवं 30 मार्च को भोर में 03:40 बजे रवाना होकर मुरादाबार होते हुए रात 09:00 बजे गोरखपुर से छूटकर नरकटियागंज होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

- 05531 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस होली स्पेशल 24 एवं 31 मार्च को रात 10:25 बजे रवाना होकर नरकटियागंज के होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 04:00 बजे छूटकर शाम 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

- 05532 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल होली स्पेशल 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को रात 08:00 बजे रवाना होकर मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 08:40 बजे छूटकर दोपहर बाद 02:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस

बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन की जगह तीन दिन चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 13 मार्च से 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को तथा 14 मार्च से 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को चलाई जाएगी।
'