यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गोरखपुर और छपरा से दिल्ली के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, यहां जानें पूरा शेड्यूल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. होली त्यौहार पर घर आने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर और छपरा से दिल्ली आनंदविहार के बीच विभिन्न तिथियों में होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर के रास्ते छपरा से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं।
- 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस होली स्पेशल 24 एवं 31 मार्च को रात 08:55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 11:45 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।
- 05024 आनन्द विहार टर्मिनस- गोरखपुर होली स्पेशल 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को दोपहर बाद 03:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा और बस्ती होते हुए दूसरे दिन सुबह 07:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस होली स्पेशल 20 एवं 27 मार्च को शाम 05:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया होते हुए गोरखपुर से रात 08:55 बजे छूटकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 11:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
- 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा होली स्पेशल 21 एवं 28 मार्च को दोपहर बाद 02:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 06:25 बजे छूटकर देवरिया और भटनी के रास्ते 09:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।