खुशखबरी...अब बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे खतौनी- हो गए आदेश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजस्व विभाग की पहल पर तहसील में स्थापित खतौनी की सुविधा अब बार कोड के भुगतान पर भी मिलेगी। इसके लिए खतौनी कक्ष के बाहर बार कोड चस्पा कर दिया गया है।
प्रदेश सरकार व राजस्व परिषद काश्तकारों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई व्यवस्था लागू की है।
खतौनी व नकल प्राप्त करने के लिए काश्तकारों को खिड़की पर लाइन लगाना पड़ता था, अब डिजिटल आनलाइन पेमेंट कर खतौनी प्राप्त कर सकेंगे। कंप्यूटर कक्ष में नियुक्त राजस्व कर्मी कुंवर बहादुर पाल ने बताया कि एसबीआई बैंक द्वारा लगाए गए बार कोड से प्रयोक्ता प्रभार समिति में आनलाइन पेमेंट जायेगा। जिससे लोगों को खतौनी निकलने में सुविधा होगी।- संवादसूत्र