विश्वविद्यालय चैंपियन बनी गाजीपुर पीजी कॉलेज की टीमें, प्राचार्य ने दी बधाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में गाजीपुर पीजी कालेज की टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर नाम रौशन किया है। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों के रोवर्स एवं रेंजर्स टीमों की 42वीं महाविद्यालय जलालपुर जौनपुर में हुई विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज गाजीपुर की दोनों टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है।
विश्वविद्यालय चैंपियन बनने पर प्राचार्य प्रोफेसर राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के लिए गौरवशाली क्षण बताते हुए प्राचार्य ने कहा कि कि रोवर्स एवं रेंजर्स की ट्रेनिंग विद्यार्थियो में अनुशासन का संचार करती है। यह कॉलेज के लिए गर्व का विषय है कि पीजी कॉलेज की टीम विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि सफलता में जिम्मेदारियां भी निहित होती हैं। पीजी कॉलेज की टीम को सफलता की पुरनावृत्ति साल दर साल करते रहना होगा। रोवर्स एवं रेंजर्स टीम की विजेता घोषित होने पर चीफ प्राक्टर प्रोफेसर एसडी सिंह परिहार, इग्नू समन्वयक प्रोफेसर एसएन सिंह, कर्मचारी नेता विवेक सिंह शम्मी, विजय सिंह आदि ने बधाई दी।