Today Breaking News

गाजीपुर जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों पर की छापेमारी, जांच के लिए नमूनों को भेजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में होली का पर्व देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अलर्ट है। गाजीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रवर्तन दल ने छापा मारकर निरीक्षण करते हुए जांच हेतु खाद्य पदार्थों के 6 नमूनें लिए एवं खाद्य पदार्थ रंगीन चुस्की 70 किलोग्राम नष्ट कराया गया। फिलहाल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्रवाई से मिलावटखोरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने घुरनपुर स्थित जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान से सेवईका 1 नमूना लिया एवं 30 किग्रा रंगीन चुस्की नष्ट कराया। आदर्श बाजार स्थित राजेश कुमार प्रजापति के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का 1 नमूना, गाजीपुर घाट स्थित रमेश गुप्ता के प्रतिष्ठान से छेना की मिठाई का 1 नमूना जांच के लिए लिया गया। वहीं, दुल्लहपुर स्थित मेसर्स नेचुरल वाटर इण्डस्ट्रीज के विनिर्माण प्रतिष्ठान से पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर का 1 नमूना लिया।
दुल्लहपुर स्थित पन्ना लाल के प्रतिष्ठान से बर्फी का 01 नमूना लिया गया एवं 40 किग्रा रंगीन चुस्की नष्ट तथा नसीरपुर नवापुरा स्थित जितेन्द्र कुमार तिवारी के प्रतिष्ठान से क्रीम रोल का 1 नमूना लिया गया। इस दौरान लिए गए नमूने जांच के लिए जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश को भेजा जा रहा है। यहां जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्रवाई की जायेगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के खाद्य सचल दल का नेतृत्व आरपीसिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा किया गया। टीम में गुलाबचन्द गुप्ता, अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहें।
'