Today Breaking News

गाजीपुर के किसान आवारा पशुओं से परेशान, जिम्मेदार सो रहे...किसान जागकर कर रहे रखवाली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान हैं. वैसे तो पूरे जनपद में यही हाल है लेकिन ताज़ा मामला बहादुरगंज पंचायत क्षेत्र से है यहाँ विभिन्न गांव के किसानों ने इस समय चना, गेहूं, सरसों, आलू और मटर आदि की फसलें बोई है। 
गाजीपुर जिले में आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान हैं.
यहां तक की दिन-रात की रखवाली के बावजूद क्षेत्र में घूम रहे मवेशियों का झुंड इन फसलों को नष्ट कर रहा है। किसान राजेंद्र ने बताया की हम आलू, गेहू आदि के खेती किए हैं, यही हमारे जीविका का साधन है, सब नष्ट हो जा रहा है, इसके साथ ही सड़कों पर यातायात से आए दिन दुर्घटना के खतरे में पड़ रहे हैं। मीडिया के बार इस मुद्दे को उठाने के बाबजूद जिम्मेदार सो रहे हैं.

प्रशासन की ओर से बनाए गए अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों से लोगों को उम्मीद थी कि इनसे निजात मिलेगी पर ऐसा हो नहीं पाया। छुट्टा आवारा पशु अभी भी लोगों के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं। क्षेत्र के किसान बीके यादव, हरिंदर यादव, ओम प्रकाश राम आदि का कहना है कि फसल से किसानों को काफी उम्मीद रहती है, लेकिन छुट्टा आवारा पशु पिछले कई सालों से उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं।
'