Today Breaking News

गाजीपुर जनपद में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जांचा पोलिंग पार्टी का रवानगी स्थल; DM ने दिए ये निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से गाजीपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल राजकीय पालटेक्निक कालेज, राजकीय आई टी आई एवं लंका मैदान गाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पार्टी की बैठने की व्यवस्था और साफ-सफाई, पेयजल, टेन्ट हाउस अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करा लिया जाय। पार्टी द्वारा ईवीएम मशीन की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कर चिह्नित किया जाय कि किसकी ड्यूटी किस स्थान पर लगायी गयी है।
उक्त मौके पर उप जिला निवार्चन अधिकारी एवं एसडीम वि./रा., SDM सदर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, तहसीलदार और भारी मात्रा मे पुलिस बल के अधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि गाजीपुर जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव तैयारी में पिछले कई दिनों से जुटा हुआ है। आचार संहिता लागू होने और चुनाव की तारीख में घोषित होने के बाद प्रशासन युद्ध स्तर पर मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर चुका है। ज्ञात हो कि गाजीपुर जनपद में 1 जून को लोकसभा चुनाव का मतदान होगा।
'