गाजीपुर जिलाधिकारी बोलीं- ग्रामीण इलाकों की जर्जर सड़कों की समय रहते हो मरम्मत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। इसी क्रम मे गाजीपुर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनी सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़को की खुदाई करवाकर गुणवत्ता व फीता से नापकर सड़कों की लम्बाई व चौड़ाई की स्थिति की जानकारी ली। मौके पर अधीशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने जनपद तहसील सैदपुर अन्तर्गत वीरसिंह चौराहा से दक्षिण तरफ ईनामीपुर गॉव होते हुए 02 किमी तक, हंसराजपुर जयरामपुर पीडब्ल्यूडी मार्ग से खतीरपुर पिच रोड तक वाया जंगीपुर रजवाहा नहर की पटरी सम्पर्क मार्ग कुल 05 किमी, अलावलपुर बडे़सर से सागर पर यादव बस्ती होकर राम दरश यादव के डेरा तक सम्पर्क मार्ग कुल 1.10 किमी मार्ग, मौजा कटसर ग्राम बंधई विकास खण्ड बाराचावर मे मुख्य मार्ग से मंन्दिर तक सम्पर्क मार्ग कुल 01 किमी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खराब व जर्जर हुए सड़कों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।
मालूम हो कि गाजीपुर में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में लोगों के सुगम आवागमन को लेकर जिला प्रशासन विभिन्न कवायदों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता को परखा।