Today Breaking News

प्रेमिका के लिए पत्नी को सड़क पर तीन बार बोला- तलाक...तलाक...तलाक, मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक महिला को उसके पति ने प्रेमिका के चक्कर में घर से बाहर निकाल दिया। महिला के साथ मारपीट कर घायल भी किया। जब महिला सड़क पर अपने पति के साथ जाने के लिए गिड़गिडाने लगी तो पति ने सड़क के बीच में मोहल्ले के लोगों के सामने तीन बार तलाक...तलाक...तलाक बोलकर तलाक दे दिया। महिला फिर भी गिड़गिडाती रही। आरोपी पति के खिलाफ सहारनपुर जिले के थाना मंडी कोतवाली में तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव सड़क दूधली के रहने वाले शौकत ने बताया कि उसने अपनी बेटी नगमा का निकाह खाताखेड़ी के रहने वाले लियाकत अली से किया था। निकाह को करीब 9 साल हो गए। लियाकत अली ने नगमा को कुछ साल तक सही तरीके रखा और व्यवहार भी ठीक किया। लेकिन कुछ साल बाद उसने दहेज की मांग शुरू कर दी।
पीड़िता के पिता शौकत ने बताया, कई बार दोनों पक्षों की पंचायत भी हुई। लेकिन लियाकत नहीं माना। आरोप है कि लियाकत का मोहल्ले की एक महिला से अवैध संबंध है। आरोपी लियाकत अली की करतूत उसकी पत्नी नगमा को पता चल गई। नगमा ने इसका विरोध किया। लेकिन लियाकत नहीं माना। आरोप है कि प्रेमिका के बहकावे में आकर उसे मारना पीटना शुरू कर दिया।
आरोप है कि तीन दिन पहले भी नगमा ने लियाकत का प्रेमिका से मिलने का विरोध किया। जिससे गुस्साए लियाकत ने नगमा को बहुत बुरी तरह पीटा। उसे लियाकत ने पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। घर के बाहर सड़क पर खड़ी होकर नगमा ने घर आने के लिए मन्नत की। लेकिन लियाकत ने उसे बच्चों के साथ घर बाहर निकला दिया और घर में घुसने नहीं दिया। सड़क के बीच में ही तीन तलाक बोल दिया।
मंडी कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि नगमा के पिता की तहरीर पर पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
 '