Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी बोर्ड की कांपियों का मूल्याकंन 3802 परीक्षक कर रहे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया है। पहले दिन मूल्यांकन की गति थोड़ी धीमी देखने को मिली।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। जिले के 5 केंद्रों पर 8 लाख 267 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें इंटरमीडिएट की 3 लाख 12 हजार 372 कॉपियां शामिल हैं। जबकि 487895 हाईस्कूल की हैं। इन कॉपियों को जांचने के लिए कुल 385 डिप्टी हेड लगाए गए हैं। जबकि परीक्षकों की संख्या 3802 है।

जनपदीय कंट्रोल रूम प्रभारी चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद के 5 मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कॉपीयों का मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतया वर्जित है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बंदोबस्त भी किए गए हैं।
राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्राचार्य दिनेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। सेंट्रल कंट्रोल रूम के जरिए सीसीटीवी कैमरो से ऑनलाइन निगरानी भी की जा रही है। पुलिस कर्मियों की सुरक्षा घेरे में कॉपियों की जांच की जा रही है।
मालूम हो कि पिछले दिनों जनपद के 218 परीक्षा केदो पर यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न हुई। अब परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। इसके बाबत कापियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका है।
'