Today Breaking News

गाजीपुर जिले में राशन वितरण में घटतौली पर लगेगा लगाम, कोटे की दुकानों पर लगेगी इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सरकारी गल्ले की दुकानों पर हर माह वितरण के समय घटतौली की शिकायतों पर अब लगाम लगने जा रहा है। इससे खाद्यान्न की कालाबाजारी भी कम होगी। राशन कार्ड धारकों को उचित दर विक्रेता से पूर्ण राशन प्राप्त होगा। क्योंकि कोटेदारों की दुकानों पर मार्च माह से इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीनों से राशन वितरण किया जाएगा। जिसके बाद मशीन से जब राशन की उचित मात्रा होगी, तभी पर्ची प्राप्त होगा। 
यह मशीन ई-पास मशीनों से जुड़ी रहेगी। कैबिनेट से मंजूरी भी हो चुकी है।
जखनियां पूर्ति अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वेइंग मशीन तराजू से कनेक्ट रहेंगे। इससे पारदर्शिता आएगी। तहसील के ढाई सौ से अधिक दुकाने हैं, प्रत्येक दुकान पर एक मशीन को लगाया जाएगा। उचित दर विक्रेता की दुकानों पर सब खर्चा सरकार के द्वारा किया जाएगा। इससे घटतौली की शिकायत समाप्त हो जाएगी। बता दें कि जिले में अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल कुल 35 किलो खाद्यान्न प्रति कार्डधारक तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल कुल 5 किलोग्राम खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया जा रहा।
जखनियां तहसील के धर्मागतपुर, भुड़कुड़ा, खुदाबक्शपुर, जफरपुर, हरदासपुर खुर्द, देवा, सिखड़ी, देवरीबारी, जखनियां गोविंद, शाहपुर सोम्मर राय, कुडीला, चुरामनपुर गांव में राशन कार्ड धारकों से यूनिट पीछे राशन काटने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसमें धर्मागतपुर और भुड़कुड़ा के कोटे को निलंबित किया गया था।
'