Today Breaking News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे होली त्योहार के लिए इन रूटों पर चलाएगी 40 स्पेशल ट्रेनें, बुक करें टिकट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. होली त्योहार के दौरान दिल्ली, पंजाब, मुंबई, डिब्रूगढ़ और न्यू जलपाईगुड़ी की राह आसान होगी। पूर्वांचल और बिहार के लोगों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाएगा। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित छपरा, बनारस और गोमतीनगर आदि रूटों पर करीब 40 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।
बिहार की अधिकतर स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। दरअसल, नियमित चलने वाली गोरखधाम, वैशाली, सप्तक्रांति, कुशीनगर, बांद्रा और गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। होली के दौरान गोरखधाम और हमसफर में नोरूम (टिकटों की बुकिंग बंद) की स्थिति बनी हुई है। लोग घर आने के लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं।

- 04518 चण्डीगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल 21 एवं 28 मार्च को रात 11:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट, बरेली, लखनऊ और बस्ती के रास्ते दूसरे दिन शाम 06:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- 04517 गोरखपुर-चण्डीगढ़ होली स्पेशल 22 एवं 29 मार्च को रात 10:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद, अंबाला कैंट होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 02:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

- 05005 गोरखपुर-अमृतसर होली स्पेशल 20 एवं 27 मार्च को दोपहर बाद 02:40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सीतापुर, बरेली, अंबालाकैंट होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

- 05006 अमृतसर-गोरखपुर होली स्पेशल 21 एवं 28 मार्च को दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जलंधर सिटी, लुधियाना, सहारनपुर, बरेली और सीतापुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 07:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- 05303 गोरखपुर-महबूबनगर होली स्पेशल 23 मार्च को सुबह 08:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोंडा, ऐशबाग, कानुपर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, भोपाल और नागपुर होते हुए दूसरे दिन शाम 07:30 बजे महबूबनगर पहुंचेगी।

- 05304 महबूबनगर-गोरखपुर होली स्पेशल 25 मार्च को शाम 06:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन काजीपेट, रामगुंडम, कागजनगर, नागपुर, भाेपाल, कानपुर सेंट्रल होते हुए तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- 05978 डिब्रूगढ़- गोरखपुर होली स्पेशल 21 एवं 28 मार्च को शाम 07.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू कूचबिहार, कटिहार, हाजीपुर, छपरा होते हुए तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल 26 मार्च एवं 02 अप्रैल को सुबह 10:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, समस्तीपुर, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी के रास्ते दूसरे दिन रात 12:00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

- 05777 गोरखपुर- न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल 23 एवं 30 मार्च को सुबह 10:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया, छपरा, मुजफ्फरपुर, कटिहार होते हुए दूसरे दिन सुबह 05:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

- 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को दोपहर बाद 03:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, खगड़िया, बरौनी, छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- 05012 गोमतीनगर-छपरा होली स्पेशल 21, 23, 25 एवं 27 मार्च को गोमतीनगर से दोपहर बाद 02:00 बजे रवाना होकर बस्ती होते हुए गोरखपुर से शाम 06:30 बजे छूटकर कप्तानगंज, थावे के रास्ते रात 12:05 बजे छपरा पहुंचेगी।

- 05011 छपरा-गोमतीनगर होली स्पेशल 22, 24, 26 एवं 28 मार्च को सुबह 05:45 बजे रवाना होकर थावे, पडरौना होते हुए गोरखपुर से 11:20 बजे छूटकर बस्ती के रास्ते शाम 04:00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
'