हे गाजीपुर बिजली विभाग...कृपया ध्यान दें! दुर्घटना को दावत दे रहे जर्जर बिजली के तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर से लेकर गावं तक में कई स्थानों पर बिजली के जर्जर तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। यह कभी भी टूटकर गिरने की स्थिति में आ गये हैं, जिससे कइयों की जान भी जा सकती है।
बता दें की गाजीपुर में खोवामंडी से लेकर गोइजीतर को जाने वाली सड़क के ऊपर से गुजरने वाली बिजली के तार काफी नीचे आ गये हैं। वहीं गाजीपुर शहर के लालदरवाजा से टाउनहाल को जाने वाली सड़क के ऊपर भी तारों की यही स्थिति है। यह किसी भी दिन जानलेवा साबित हो सके हैं। कई बार इन्हें बदलने की मांग किये जाने के बावजूद गाजीपुर बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।