गाजीपुर का बच्छलपुर से रामपुर पीपा पुल बदहाल है, राहगीर हो रहे परेशान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल से आवागमन करना लोगों के लिए काफी बड़ी समस्या बन गया है। मरम्मत के अभाव में लोहे की प्लेट पर रेत जमा होने से लोग उसमें फंसकर परेशान हो रहे हैं।
मुहम्मदाबाद तहसील इलाके से जमानियां, सेवराई तहसील के गांवों के साथ ही सीमावर्ती बिहार के गांवों तक आवागमन करने के लिए लोगों को करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए शासन की ओर से करीब दो दशक पूर्व बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पीपा पुल का निर्माण कराया गया। पीपा पुल के गंगा पार रामपुर सिरे की ओर लोगों को काफी रेत में होकर आवागमन करना पड़ता है।
रेत में पैदक व वाहनों से काफी सुगम आवागमन के लिए लोहे की प्लेट को बिछाकर रास्ते का निर्माण किया गया है। इस समय रेत पर बिछाए गये लोहे के प्लेट की सफाई न होने से उस पर रेत जमा हो गया है। वहीं, रेत में काफी बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं। इसमें आने जाने में वाहनों के पहिया उसमें धंस जा रहे है। पुल पर प्लेट के तितर बितर होने से ही उससे लगकर आए दिन चार पहिया वाहनों के टायर फट जा रहा है।