Today Breaking News

गाजीपुर में शिक्षकों ने की अध्यापक के हत्यारोपी कॉस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर मुजफ्फरनगर गए अध्यापक धर्मेंद्र कुमार की कॉस्टेबल द्वारा हत्या किए जाने पर सोमवार को नन्दगंज शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में शोक सभा आयोजित की गई। उपनियंत्रक उदयराज की अध्यक्षता में मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान सभी शिक्षकों ने मांग किया कि हत्यारोपी सुरक्षाकर्मी पर रासुका लगे तथा पीड़ित परिवार को सहायता राशि एवं नौकरी दी जाए। साथ ही भविष्य में शिक्षकों को ट्रक से ड्यूटी पर न भेजा जाए।
मलसा गांव स्थित श्री शिवपूजन इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अध्यापकों ने दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त की। विद्यालय में अध्यापक बोर्ड परीक्षा की कापी जांच करने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही अध्यापकों को यह जानकारी हुई कि एक सिपाही ने टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। सिपाही ने सरकारी कार्बाइन से टीचर को गोलियों से भून दिया है। जिसमें उसकी मौत हो गई है। जिस पर शिक्षक मैदान में आ गए और मृतक शिक्षक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और सिपाही के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
'