31 मार्च तक निपटाए ये काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वित्त वर्ष 2024 को खत्म होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। 31 मार्च को फाइनेंस से जुड़े कई कामों की डेडलाइन खत्म हो रही है। अगर आपने इन बचे दिनों में ये काम नहीं किए तो आपको नुकसान हो सकता है।
मसलन पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि योजना जैसी बचत योजनाओं में मिनिमम जमा नहीं कराया तो आपके खाता डिफॉल्ट कैटिगरी में आ जाएगा। जानिए किन योजनाओं की मियाद 31 मार्च को खत्म हो रही है।
- भारतीय स्टेट बैंक की होम लोन के लिए चलाई जा रही स्पेशल स्कीम के अंतर्गत 31 मार्च 2024 से पहले छूट का फायदा ले सकते हैं। इस छूट में NRI, फ्लेक्स-पे, गैर वेतनभोगी वाले होम लोन शामिल हैं। जिनका CIBIL स्कोर बेहतर है उन्हें SBI रियायती दर पर होम लोन दे रहा है।
- SBI अमृत कलश में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है। SBI की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों की विशेष अवधि वाली यह योजना 7.10% की ब्याज दर 12 अप्रैल 2023 से दे रही है। सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 7.60% है।
- पीपीएफ (PPF) या सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सरकारी कंट्रिब्यूशन की बचत योजनाओं में एक साल में क्रमशः 500 रुपये और 250 रुपये मिनिमम जमा करना होता है। अगर किसी वित्तीय वर्ष में यह न्यूनतम जमा नहीं की है तो आपके खाता डिफॉल्ट कैटिगरी में आ जाएगा। टैक्स छूट का ज्यादा फायदा भी नहीं मिलेगा। इस काम को 31 मार्च 2024 से पहले निपटा लें।
- अगर अभी तक फास्टैग KYC पूरी नही की है तो नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। अगर 31 मार्च तक KYC नही करते हैं तो फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो सकता है। ऐसे करें KYC सबसे पहले जान ले कि आपका फास्टैग NHAI की ओर से इशू किया गया है या किसी बैंक की ओर से। NHAI की ओर से इशू किए फास्टैग की KYC पूरी करने के लिए www.fastag. ihmcl.com पर जाएं। ऊपर राइट में जहां Login लिखा है उस पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन करें। लॉगिन के बाद लेफ्ट में प्रोफाइल में जाएं। यहा KYC पर क्लिककर के डॉक्युमेंट अपलोड करे। अगर फास्टैग किसी बैंक की ओर से इशू किया गया है तो बैंक की वेबसाइट पर जाकर KYC पूरी कर सकते है। कई बैंक घर बैठे ही विडियो KYC कर रहे हैं।
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) उत्सव कॉलेबल FD 300 दिन, 375 दिन और 444 दिनों की विशेष अवधि पर क्रमशः 7.05%, 7.10% और 7.25% की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। अगर इस स्कीम में इनवेस्ट करना चाहते है तो यह काम भी 31 मार्च से पहले ही निपटा लें।
- अपने बैंक खातों, शेयर, PPF अकाउंट व दूसरी जगहों पर नॉमिनी अपडेट नहीं किया है तो 31 मार्च से पहले जरूर कर ले। इसके अलावा, डिमैट अकाउंट में नॉमिनी अपडेट तारीख को SEBI ने आगे बढ़ा दिया है। अब यह काम 30 जून 2024 तक पूरा किया जा सकता है।
- FAME-II के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2024 के बाद नहीं ले पाएंगे। सरकार ने फिलहाल इसे बढ़ाने का फैसला नहीं किया है। ऐसे में अगर EV वीकल लेना चाहते है तो 31 मार्च से पहले ले लें। देश में ईवी का चलन बढ़ता ही जा रहा है।