डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के परिसर में काशीदास की पूजा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के झोटारी स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज (Dr.Ram Manohar Lohiya P.G.College) के परिसर में वैदिक मंत्र के बाद सुरेंद्र पंथी ने पूजन-अर्चन शुरू किया। मौके पर काफी संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए उमड़ी रही। वैदिक मंत्र के बाद पूजन-अर्चन किया गया तथा मंडप का परिक्रमा भी किया गया।
सुरेंद्र पंथी के कारनामा से हर लोग आश्चर्यचकित उस वक्त हो गए जब खोलते हुए दूध और खीर से पूरे शरीर पर डाल कर स्नान करने लगे, उससे भी आश्चर्यचकित तब हो गया जब आसमान से आग मंगाकर उपली में आग लगा दी। आग के बाद उन्होंने भविष्यवाणी भी कर दी के आने वाले समय में सभी माता बहन गांव में काली जी और डीह बाबा का पूजन अर्चन करें, जलाभिषेक करें इससे महामारी दूर होगी।
वही देवरिया के फरुआयी डांस टीम ने एक से बढ़कर एक स्टंट किया। जिससे हर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। टीम के अध्यक्ष रामबड़ाई गोड ने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण के बाद ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। टीम के लाल बच्चन, विकास, निरहू, राज, लक्ष्मी, विपुल, सोनी ने ऊंची कूद के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए। एक साथ दर्जनों लोगो को लेकर चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए। अपने सीने और हाथों पर ईंट को रखकर फावड़ा से तोड़ते हुए दिखाई दिए। इस मौके पर बिरह, पहलवानी, फरूआयी ऊंची कूद सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज झोटारी (Dr.Ram Manohar Lohiya P.G.College) के प्रबंधक लालजी यादव के नेतृत्व में आयोजित काशी दास पूजा पाठ कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक हस्ती ने भाग लिया। सदर विधायक जय किशन साहू, विधायक वीरेंद्र यादव, मऊ चिरैयाकोट चेयरमैन राम प्रताप यादव, रामधारी यादव, विधायक अखिलेश यादव मुबारकपुर, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, संतबूला सत्यनाम बीरबल पीजी कॉलेज के प्रबंधक दुर्ग विजय सिंह यादव, मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक बृजेश कुशवाहा सहित बनारस, गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ जिले के कई नेता भी मौजूद रहे।