Today Breaking News

कुछ दिन पूर्व MLC बने सपा नेता गुड्डू जमाली समेत 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए मामला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ कोतवाली में सपा के विधान परिषद सदस्य (MLC) आलम उर्फ गुड्डू जमाली, मोहम्मद अब्दुल्ला और नोमान सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके ऊपर सार्वजनिक जगह पर दूसरों के जीवन को खतरे में डालने और घायल करने का आरोप है।
इनमें तीन नामजद और 25 अज्ञात हैं। 28 फरवरी को गुड्डू जमाली ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था और चार दिन पूर्व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुड्डू जमाली को समाजवादी पार्टी से विधान परिषद भेजा था। विधान परिषद सदस्य बनने के बाद 16 मार्च को गुड्डू जमाली का काफिला आजमगढ़ जिले में पहुंचा।
इस दौरान काफिले में शामिल बड़ी संख्या में गाड़ियों पर बैठे लोग स्टंट बाजी करते नजर आए। विधान परिषद सदस्य के काफिले में शामिल गाड़ियों में बैठे लोगों के स्टंटबाजी का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद 17 मार्च को इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
'