हाय रे गाजीपुर का बिजली विभाग...लेखपाल को पहुंचाया हॉस्पिटल...जर्जर तार अभी भी दें दुर्घटना को दावत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग जर्जर बिजली के तार बदलने के नाम पर भले ही करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हो, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है।
गाजीपुर जिले के सेवराई गांव के कई मुहल्लों में बिजली के तार इस कदर झूल रहे हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। ऐसे ही हालात सेवराई तहसील क्षेत्र के विभिन्न मार्ग और बाजार का है। सेवराई तहसील मुख्यालय परिसर में भी एलटी लाइनों में जगह-जगह जोड़ लगे हैं।
बता दें की कई जगह तो बिजली के तार सड़क के नजदीक लटक आए हैं। आए दिन स्कूली बसें इन तारों से टकरा रही हैं। हाल ही में इन तारों से एक स्कूली बस टकरा गई थी। वहीं आए दिन तार टूटकर गिरने के कारण लोगों की जान भी सांसत में पड़ी रहती है।
ये भी पढ़े: गाजीपुर में बिजली तार के संपर्क में आने से ट्रैक्टर में लगी आग, ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भागा
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में कुछ जगह केबलिंग का कार्य किया गया है, जबकि कई जगह जर्जर तारों के भरोसे ही बिजली आपूर्ति की जाती है। जिससे शॉर्ट सर्किट की वजह से आए दिन तार टूटकर गिरता रहता है। ज्ञात हो की ऑन ड्यूटी लेखपाल की कुछ समय पूर्व ही बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार हो चुके हैं जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.