Today Breaking News

गाजीपुर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला जारी; गड्ढे में जा घुसी कार, मासूम समेत 3 घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यह सड़क हादसा कासिमाबाद क्षेत्र के सलामतपुर पुल से लगभग 200 मीटर पहले सड़क दुर्घटना हुई है। यह घटना कासिमाबाद क्षेत्र के सलामतपुर पुलिया के पास घटित हुआ। जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
बहादुरगंज के आकाश गुप्ता अपनी कार से किसी कार्य के लिए कासिमाबाद जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार युवक एक कासिमाबाद तरफ से और दूसरी बाइक बहादुरगंज की तरफ से आकाश गुप्ता के चार पहिया वाहन से पास लेने की कोशिश की। जिसके चक्कर में यह घटना घटित हुई।
इस सड़क दुर्घटना में आकाश गुप्ता बाइक सवार को बचाने के चक्कर अपनी कार को लेकर सड़क किनारे गड्ढे में चले गए। जिससे आकाश को सिर और पैर में चोट लगी है, वहीं बाइक सवार को भी पैर, हाथ और सिर में चोट लगी है। इस घटना में एक छोटे बच्चे का पैर टूट गया है।
'