Today Breaking News

सावधान रहें! बेड पर मोमबत्ती गिरी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिंदा जला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित गोरा कब्रिस्तान के पास मोमबत्ती से टिन शेड में आग लग गई। आग की चपेट में आकर सो रहा चतुर्थ श्रेणी कर्मी अनिल चरण (48) जिंदा जल गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दमकल की एक गाड़ी से आग पर काबू पा लिया। मगर तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सीतापुर के सिधौली निवासी सुनील चरण के मुताबिक भाई अनिल चरण माल एवेन्यू स्थित गोरा कब्रिस्तान के टिन शेड की झोपड़ी बनाकर अकेले रहता था। कुछ दूरी पर वह भी झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते हैं।
अनिल नशे का आदी था। बिजली का कनेक्शन न होने से वह कमरे में मोमबत्ती जलाकर सोता था। वह एक निजी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे अनिल की झोपड़ी से आग की लपट और धुआं निकलता देखकर उसके होश उड़ गए। भागकर वह मौके पर पहुंचा अनिल को कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया। पुलिस और दमकल को सूचित किया। एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। 
दमकलकर्मियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। एफएफओ के मुताबिक दमकल कर्मी भीतर गए तो अनिल बिस्तर पर मृत पड़ा था। उसे सिविल अस्पताल भेजवाया गया, जहां डॉक्टरों से मृत करार दिया। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली वेद प्रकाश राय के मुताबिक शुरुआती जांच में बेड पर जलती मोमबत्ती से आग लगने की बात सामने आ रही है। आग की चपेट में आकर अनिल की मौत हो गई। शराब के नशे में होने से वह उठ नहीं सका। पीड़ित परिवार की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
'