लोन से तनाव में पति ने अपनी नस काटी...चिल्लाने लगे...मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. यह बातें वाराणसी के मृत व्यवसायी राजन सिंह की पत्नी सोनम सिंह की हैं, जो पति की आत्महत्या से आहत हैं। पूरा परिवार राजन के इस कदम से दुखी है। घरवालों की मानें तो उसने कर्ज की वजह से पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन घरवालों के समझाने पर मान गया था। लेकिन इस बार वह सबको छोड़कर चला गया।
व्यवसायी राजन सिंह को बेटा मुखाग्नि देते हुए। |
वाराणसी के टकटकपुर इलाके में बैटरी कारोबारी राजन कुमार सिंह ने सुसाइड कर लिया। हाथ की नस काटकर राजन ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। राजन पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज था। परिवार के लोगों ने बताया कि एक साल से राजन का कारोबार घाटे में था। बैंक और अन्य लोगों का भी दबाव था। उन्होंने मंगलवार को पहले नींद की गोलियां खाईं फिर नस काट ली।
बुधवार की रात मोबाइल की बजती घंटियों ने व्यवसायी की नींद छीन ली। उनका बीपी बढ़ गया और हाथ पांव कांपने लगे। उसने ज्यादा से ज्यादा बीपी की दवा खा ली, नींद की गोलियां भी, जिससे वे अपना सुध-बुध खो बैठे और कमरे में रखे ब्लेड से अपनी नस काट ली।
जिस समय राजन ने हाथ की नस काटी उसकी पत्नी सोनम किचन में काम कर रही थी। नस कटने के बाद राजन तेजी से चीखने लगे। पत्नी किचन से भागकर घर में आई और पति की हालत देखकर परेशान हो गई। सोनल ने घर वालों को इसकी जानकारी दी। परिवार वाले उसे लेकर शिवपुर के एक निजी अस्पताल में भागे लेकिन इलाज के दौरान ही राजन की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के अर्दली बाजार के बजरंग कालोनी निवासी में राजन सिंह परिवार के साथ रहते थे। वे बैंक की नोटिस और कर्जदारों की मांग से तंग आ चुका था। परिजनों की मानें तो एक करोड़ का कर्ज उतारने के लिए राजन ने आशापुर के बुद्ध सोसाइटी स्थित फ्लैट को बेचने की तैयारी कर ली थी। इसके अलावा जमीन और ज्वेलरी बेचकर पूरा कर्ज चुकाना चाहते थे।
मृतक कारोबारी राजन की दो शादियां हुई थी। पहली शादी 2008 में हुई लेकिन पहली पत्नी से साल 2010 में तलाक हो चुका था। दूसरी शादी सोनम सिंह से 2013 में हुई थी। राजन के दो बच्चे हैं, बड़ा बेटा 9 साल बेटी 5 साल की है। शादी के बाद राजन ने बजरंग विहार कॉलोनी में मकान बनवा लिया और रहने लगे। एक फ्लैट आशापुर स्थित बुद्ध सोसाइटी में है जिसमें उनकी मां आशा सिंह रहती हैं।
अस्पताल प्रबंधक की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम को भिजवाया। बाद में पत्नी सोनल सिंह ने कैंट थाने में तहरीर दी। बुधवार की शाम राजन के 9 वर्षीय बेटे ने पिता के शव के मुखाग्नि दी। इस दृश्य ने परिवार और रिश्तेदारों को झकझोर कर रख दिया। सभी लोग यही चर्चा करते रहे कि राजन का परिवार बेसहारा हो गया।