भाजपा ने कंगना रनौत पर खेला दांव, जानिए बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री की कितनी धनी हैं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। अपने शानदार अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाली कंगना को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है। उन्होंने 2006 में अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपने 18 साल के करियर में उन्होंने वो लम्हे, फैशन, राज 2, वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और पंगा जैसी कई फिल्में दी हैं। आइए जानते हैं कि उनकी नेटवर्थ और कितनी धनी है और हर फिल्म के लिए वह कितनी फीस लेती हैं।
अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में हुआ था। उनकी मां स्कूल टीचर हैं और उनके पिता बिजनेसमैन हैं। कंगना का परिवार पहले से राजनीति से जुड़ा हुआ है। उनके परदादा सरजू सिंह रनौत विधायक थे। कंगना ने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से पढ़ाई की है। उनका परिवार उन्हें डॉक्टर बनाना चाहता था लेकिन कंगना ने एआईपीएमटी (अब NEET) की परीक्षा नहीं दी। उनका सपना कुछ और ही था। इस सपने को पूरा करने के लिए 16 साल की उम्र में ही घर से भाग गई थीं। बॉलीवुड में उन्होंने बिना गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई है। शुरुआत में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना की नेटवर्थ करीब 90 करोड़ रुपये है। वह हर फिल्म के लिए 21 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में होती है। कंगना को गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास BMW 7-सीरीज, एक Mercedes Benz GLE SUV, एक Audi Q3 और Mercedes Maybach S-Class (कीमत 75 लाख रुपये) गाड़ी है। कंगना आलीशान जिंदगी जीती हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली में उनके पास एक शानदार बंगला है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। साथ ही उनके पास मुंबई में भी पांच बेडरूम का एक अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है। साथ ही मुंबई के पाली हिल इलाके में उनका एक ऑफिस है जिसकी कीमत 48 करोड़ रुपये है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म थलाइवी के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये फीस ली थी। इस तरह वह बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई थी। कंगना ने टिकट मिलने के बाद बीजेपी का आभार व्यक्त किया। एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी बीजेपी को मेरा हमेशा अनकंडिशनल सपोर्ट रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्म स्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं लोकसभा चुनाव लड़ाने से जुड़े हाईकमान के फैसले को स्वीकार करती हूं। मैं आधिकारिक रूप से पार्टी से जुड़ने पर गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक कार्यकर्ता और जनसेवक के रूप में अपना काम करने को तत्पर हूं।'