Today Breaking News

गाजीपुर जिले में बच्छलपुर से रामपुर पीपापुल पर बाइक सवार गंगा में गिरा, खोजबीन में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में बच्छलपुर से रामपुर पीपा पुल के बच्छलपुर सिरे की ओर असंतुलित होकर बाइक पलटने से बाइक चालक पुल से गंगा में गिर गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक नंबर से युवक की पहचान जमानियां कोतवाली के महुवारी गांव के बृजबिहारी सिंह यादव के रूप में की। पुलिस और अन्य श्रोतों से सूचना मिलने पर युवक के परिवार के लोग और रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर खोजबीन में लग गए।
जमानियां कोतवाली के महुवारी गांव का युवक बृजबिहारी सिंह यादव बुधवार को अपने गांव से बाइक से अपनी ससुराल मुहम्मदाबाद कोतवाली के मुर्की अगाध गांव जा रहा था। जब वह बच्छलपुर तट से करीब 14 पीपा पहले था, इसी दौरान उसकी बाइक असंतुलित होकर पलट गयी और वह गंगा की धारा में जा गिरा। इस घटना के दौरान कुछ दूरी पर नाव चला रहे एक नाविक ने युवक को गंगा में गिरते देखा। घटना की जानकारी होते ही किनारे के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक नंबर से उसके स्वामी का नाम पता की जानकारी कर तत्काल सूचना महुवारी गांव के कुछ लोगों को दी। इसके पश्चात मामले की जानकारी होने पर गंगा में डूबे युवक के परिवार के लोग और रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर बाइक की पहचान कर तलाश कार्य में जुट गए।
घटना की जानकारी होने पर डूबे युवक बृजबिहारी सिंह यादव के बड़े भाई अशोक यादव, ससुर मुर्की अगाध गांव के रामनारायण यादव सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ससुर रामनारायण सिंह यादव ने बताया कि उनका दामाद बृजबिहारी कुछ दिनों पूर्व अपनी सास के आंख का आपरेशन कराया था। आज उन्हीं का दवा पहुंचाने आ रहा था। इस घटना की जानकारी उन्हें पुलिस से मिली है। गंगा में डूबे बृजबिहारी सिंह यादव की पत्नी प्रियंका यादव अपने मायके में बिटिया और बेटे के साथ है। उसे इस घटना की जानकारी नहीं दी गयी थी।

'