‘भाबीजी घर पर हैं‘ स्टॉर कास्ट विभूति और अनीता भाबी ने काशी घाट पर देखी गंगा आरती, आज जाएंगे श्रीविश्वनाथ धाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. एंडटीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं' की टीम ने धारावाहिक के नौ साल पूरे होने पर बनारस में सेलिब्रेट किया। स्टार कॉस्ट आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने गंगा में नाव से काशी के घाटों की खूबसूरती निहारी तो नाविकों से संवाद किया। नाव से विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी और काशी की गलियां भी घूमी।
सोमवार को ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के प्रमुख कलाकार आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) अपने गृहनगर वाराणसी पहुंचे। विभूति नारायण मिश्रा और अनीता भाबी ने बनारस के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि काशी अब बदल गई है, नई काशी में अलग ही आकर्षण है। उनका बचपन काशी में गुजरा और काशी की गलियों में बड़े हुए हैं। आजकल तमाम शूटिंग के बीच काशी आने का मौका नहीं मिल सका लेकिन अब आता रहूंगा। अनीता भाबी, ऊर्फ विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘मुझे इस साल भी अपने होमटाउन आने का मौका मिला, हमने काशी को बचपन से देखा है।