Today Breaking News

होली बाद आसान होगी नई दिल्ली और मुंबई की राह, 60 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, यहां देखें पूरी लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रेलवे ने होली पर घर आए परदेसियों को वापस भेजने का भी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। होली बाद गोरखपुर, छपरा, बनारस, गोमतीनगर और टनकपुर रूट पर 60 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्री होली स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट लेकर अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं। इन ट्रेनों की घोषणा के साथ ही रूट, ठहराव और समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है।

कुछ प्रमुख ट्रेनें

- 05023 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल गोरखपुर से 31 मार्च को चलेगी।

- 05024 आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 01 अप्रैल को चलेगी।

- 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 30 मार्च को चलेगी।

- 01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 मार्च को चलेगी।

- 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 30 मार्च को चलेगी।

- 01103 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 28 मार्च को चलेगी।

- 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 29 मार्च को चलेगी।

- 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 30 मार्च को चलेगी।

- 05005 गोरखपुर- अमृतसर स्पेशल गोरखपुर से 27 मार्च, को चलेगी।

- 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल अमृतसर से 28 मार्च को चलेगी।

- 05012 गोमती नगर-छपरा स्पेशल गोमतीनगर से 25 एवं 27 मार्च को चलेगी।

- 05011 छपरा-गोमती नगर स्पेशल छपरा से 26 एवं 28 मार्च को चलेगी।

- 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल गोरखपुर से 29 मार्च को चलेगी।

- 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल चंडीगढ़ से 28 मार्च को चलेगी।

- 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल गोरखपुर से 26 मार्च एवं 02 अप्रैल को चलेगी।

- 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल डिब्रूगढ़ से 28 मार्च को चलाई जाएगी।

- 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल गोरखपुर से 30 मार्च को चलेगी।

- 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 01 अप्रैल को चलेगी।

- 05697 गोरखपुर-अगरतला स्पेशल गोरखपुर से 25 मार्च को चलाई जाएगी।
'