Today Breaking News

चुनाव से पहले बड़ा झटका...मारपीट और लूटपाट मामले में आजम खां समेत 4 दोषी करार, 18 को मिलेगी सजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, रामपुर. बस्ती में घुसकर मारपीट और लूटपाट के एक मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान व पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन समेत चार लोगों को कोर्ट ने दोषी कर दिया है। 
पुलिस की गाड़ी में बैठे आजम खां हाथ हिलाते हुए
कोर्ट अब 18 मार्च को इस मामले में सजा सुनाएगी।
यह मामला गंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। 2019 में दर्ज इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने सपा नेता आजम खान, पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान, रिटायर्ड क्षेत्राधिकरी आले हसन को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इस मामले में दो लोगों को बरी भी कर दिया है। 

'