Today Breaking News

लखनऊ पुलिस लाइन में महिला सिपाही से पति ने मारपीट के बाद घर में लगाई आग, केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ पुलिस लाइन में रहने वाली एक महिला सिपाही के पति ने उसको जान से मारने की कोशिश की। उसके बाद घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। जिसे समय रहते पानी डालकर बुझा लिया गया। महिला सिपाही की तहरीर पर महानगर पुलिस आरोपी पति के साथ सास, ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।
पुलिस लाइन में बी-ब्लाक निवासी महिला सिपाही सपना सिंह ने बताया है कि उनकी 2013 में हरदोई बघौली निवासी विकास चौहान से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पति आए दिन मारपीट करने लगे। 2015 में बेटी होने के कारण उनकी प्रताड़ना और बढ़ गई। जिसका साथ सास, ससुर और जेठ सभी देते। पारिवार और लोकलाज के चलते चुप रही, लेकिन यह उत्पीड़न लगातार चलता रहा।

नौकरी के चलते लखनऊ पुलिस लाइन में रहने लगी। प्राइवेट नौकरी के चलते अपना काम शुरू करने के नाम पर पति दहेज की मांग को लेकर अकसर विवाद करते रहे। 29 फरवरी को मेरे साथ बच्चों को भी पीटा। जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। मेरे माता-पिता ने सुसर को कई बार किया गया। उन लोगों ने किसी भी प्रकार के समझौते से इंकार करते हुए फोन उठाना बंद कर दिया।
महिला सिपाही का यह भी आरोप है कि तीन मार्च को पति ने फिर मारपीट करते हुए गला दबाकर मारने का प्रयास किया। बच्चों से भी मारपीट करने के साथ ही घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। किसी तरह जान बचाकर पुलिस को फोन करके बुलाया। जिससे जान बची। महानगर पुलिस के मुताबिक सिपाही सपना सिंह की तहरीर पर उसके पति विकास सिंह, ससुर रविंद्र कुमार, सास किरन सिंह और जेठ गौरव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
'