अनुपमा के इस सीन ने जीता करोड़ों का दिल, टीजर में दिखा तूफान से पहले का सन्नाटा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कहानी फिर एक नया मोड़ लेती दिखाई पड़ेगी। श्रुति के माता-पिता की मौत का जिम्मेदार भी आध्या अब अपनी मां का ही मानेगी। आध्या खुश थी कि अब श्रुति के माता-पिता अमेरिका आ जाएंगे और फिर श्रुति और अनुज की शादी हो जाएगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन इसी बीच अचानक उनकी फ्लाइट का क्रैश हो जाना आध्या को और भी गुस्सा दिला जाएगा। शनिवार के एपिसोड की आखिर में दिखाया गया है कि आध्या और अनुपमा का आमना-सामना होगा।
अब रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या फिर एक बार अपनी मां को खरी-खोटी कहकर उसका दिल दुखाएगी लेकिन अब अनुपमा सुनने के मूड में बिलकुल नहीं है। वो सख्त लहजे में अपनी बेटी को हैंडल करेगी। शनिवार का एपिसोड उस मोड़ पर खत्म हुआ है कि अब कोई भी रविवार का एपिसोड मिस नहीं करना चाहेगा। चलिए जानते हैं कि शनिवार, 2 मार्च 2024 के एपिसोड पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन। एक सोशल मीडिया यूजर ने आध्या-अनुपमा वाला सीन शेयर करते हुए लिखा- यह अपने आप में एक आदेश है।
कई दर्शकों ने अनुज कपाड़िया के अनुपमा को गले लगाने वाला सीन X पर पोस्ट किया है और अपनी खुशी जाहिर की है। एक फैन ने लिखा, "मैं बस यही सीन देखते रहना चाहता हूं। मेरा दिल बहुत खुश है।" एक शख्स ने आध्या अनुज और श्रुति की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "अब ये तीनों अनाथ हो चुके हैं।" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “अनुपमा परी को रेस्त्रां में लाकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखने की कोशिश कर रही है।”
It's how #Anupamaa turned around to hide from her daughter and then turned around to shut her up😂😂
— 𝑻𝒆𝒆 ♒ (@MaAn_Muse) March 2, 2024
I won't be surprised if Aadhya says Anu doesn't ve the right to shut her up in her house as she is not her mother😎🤷♀️
Afterall DKP pick worst tweet just to villainize Aadhya🙄🤦 pic.twitter.com/0CJjUeHF1T
मालूम हो कि नए प्रोमो वीडियो में अनुपमा और वनराज शाह को आमने-सामने खड़े दिखाया गया है। पिछले कुछ हफ्तों से मेकर्स वनराज शाह को अमेरिका लाने को लेकर माहौल बना रहे थे, अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल के घर पहुंचते ही वनराज शाह अनुपमा से भिड़ जाएगा। वो अपनी एक्स वाइफ को टॉन्ट मारने का मौका नहीं चूकेगा। हालांकि अनुपमा भी इसका बहुत तरीके से जवाब देगी। आने वाले एपिसोड में आपको और क्या ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
Nothing's gonna change my love for you 🥰
— Nabatara Mitra (@NabataraMitra) March 2, 2024
You oughta know by now how much I love you 🫠🫠❤️❤️#AnujKapadia #Anupamaa #MaAn pic.twitter.com/ayjgs2MmpP
The three of them are Orphans.#Anupamaa pic.twitter.com/wk3elbalMj
— 𝑻𝒆𝒆 ♒ (@MaAn_Muse) March 2, 2024