पति को नींद की गोली खिलाकर इतने बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फुर्र, 50 हजार और गहने भी ले गई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. चार बच्चों की मां ने पति को नींद की गोली खिला दी और नकदी व जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मंगलवार को थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी चार बच्चों की मां है।
पीलीभीत निवासी एक युवक से वह चोरी छिपे मोबाइल पर बात करती थी। आरोप है कि सोमवार की शाम उसकी पत्नी ने उसे तथा उसके दो बच्चों को पानी में मिलाकर नींद की दवाई दे दी और रात्रि के समय प्रेमी संग फरार हो गई।
चार बच्चों में से दो बच्चों को वह अपने साथ लेकर गई है जबकि दो बच्चे उसके पास है। यह भी आरोप है कि घर में रखे पचास हजार रुपये और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण भी वह अपने साथ ले गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।