Today Breaking News

गाजीपुर के जखनियां में फर्जी ब्रांड के सामान बेचने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने ठोका जुर्माना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने कई दुकानों पर औचक निरीक्षण किया था। मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की गई थी। खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच के बाद कई विक्रेताओं पर मिलावटखोरी की पुष्टि होने पर जिला प्रशासन ने लाखों रुपए जुर्माना लगाया है।
एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से तहसील जखनियां में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 45 नमूनें जॉच के लिए लिये गये। इसमें मिल्क स्वीट का 16 नमूने, अन्य स्वीट्स के 8 नमूनें, मसाला के 05 नमूने, दाल के 6 नमूनें, तेल के 03 नमूना एवं अन्य खाद्य पदार्थ बेसन के 02 नमूनें, चॉदी वर्क का 01 नमूना, बिस्कुट का 01 नमूना, नमकीन का 01 नमूना, चायपत्ती का 01 नमूना एवं चटनी का 01 नमूना सहित कुल 45 नमूनें की जॉच किये गये। जिनमें से मिल्क स्वीट के 06 नमूनें में (स्टार्च) बाह्य पदार्थ युक्त पाया गया। मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जॉच रिपोर्ट की जानकारी देते हुए उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार निर्देशित किया गया तथा मौके पर उपस्थित खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस दौरान गुलाबचन्द गुप्त, शिवकुमार पटेल, मो. हनीफ लैब टेक्नीशियन द्वारा किया गया।

बता दें कि संतोष कुमार गुप्ता पर फर्जी ब्रांड खाद्य पदार्थ बेचने पर 15000, पापुलर बेकरी प्रोडक्टस पर फर्जी ब्रांड क्रीम रोल बेचने पर 15000, चन्द्रदेव यादव पर मिलावटी गाय का दूध बेचने पर 10000, अग्रवाल इण्टरप्राइजेज पर मिलावटी सरसो तेल बेचने पर 15000, गोविन्द यादव पर मिलावटी खोया बेचने पर 10000, जीउत प्रसाद पर मिलावटी छेना की मिठाई बेचने पर 10000, वीरेन्द्र सिंह यादव पर बिना पंजीकरण मिलावटी गाय का दूध बेचने पर 10000, संतोष कुमार मद्धेशिया पर मिलावटी किशमिश बेचने पर 15000, प्रमोद गुप्ता पर फर्जी ब्रांड अपलम बेचने पर 15000, संजय कुमार गुप्ता पर मिलावटी पनीर बेचने पर 15000, संतोष कुमार गुप्ता पर फर्जी ब्रांड मिल्क बर्फी बेचने पर 15000 जुर्माना लगाया गया है।
'