Today Breaking News

गाजीपुर में फोरलेन पर ट्रक से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर रामपुर बंतरा के पास शुक्रवार को देर शाम सड़क पार कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति की एक अज्ञात ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मृतक  के घर पर सूचना देने के साथ ही विधिक कार्रवाई कर रही है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना दुल्लहपुर के मीरपुर गांव निवासी मिठाईलाल यादव उर्फ मिठ्ठू उम्र 45 वर्ष शुक्रवार को शाम करीब चार बजे बंतरा हाइवे पर सड़क पार कर रहे थे की वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही तीव्र गति की एक ट्रक (DCM) की चपेट में आ गये।
ट्रक का पहिये उनके ऊपर चढ़ जाने उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक जल मिशन योजना के विकास कम्पनी में ट्रैक्टर चलाते थे। जिसका एक कार्यालय रामपुर बंतरा हाइवे पर भी है। घटना के बाद DCM ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मृतक के घर सूचना भेज दी है।

'