Today Breaking News

इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें निरस्त, ये रेल गाड़ियां बदले रूट से चलेंगी; देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. आगामी 3 से 6 मार्च के बीच गोरखपुर से होकर लखनऊ की ओर जाने वाली 15 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह का कहना है कि ऐसा लखनऊ मंडल के गोंडा-बुढ़वल खंड पर तिहरी लाइन बिछाई जाने के कारण किया गया है।
आगामी कुछ दिनों तक गोरखपुर होकर लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि गोरखपुर से होकर लखनऊ की ओर जाने वाली 15 ट्रेनों को 3 से 6 मार्च के बीच कैंसिल किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा गोंडा और करनैलगंज के बीच होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इसे ब्लॉक किया जा रहा है।

कैंसिल रहने वाली मुख्य ट्रेनों में मथुरा-छपरा एक्सप्रेस सहित गोरखपुर-इंटरसिटी भी शामिल है। वहीं, मार्ग परिवर्तित होकर चलाई जाने वाली ट्रेनों में वैशाली एक्सप्रेस और सहरसा-दिल्ली के अलावा कई अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह का कहना है कि लखनऊ मंडल के गोंडा-बुढ़वल खंड के बीच तिहरी लाइन बिछाई जाने की वजह से गोंडा करनैलगंज रूट पर इंटरलॉकिंग कराई जा रही है। इसी वजह से उक्त तिथियों को यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है।

कैंसिल ट्रेनें
छपरा कचहरी से 3 और 4 मार्च को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस तो वहीं गोमती नगर से 4 और 5 मार्च को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
3 से 5 मार्च को चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 6 मार्च को चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
लखनऊ और गोरखपुर के बीच चलने वाली 15531 और 15532 गोरखपुर-लखनऊ और लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 3 मार्च को चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस और मैलानी से 4 मार्च को चलने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर भी निरस्त रहेगी।
लखनऊ से पाटलिपुत्र और पाटलिपुत्र से लखनऊ के बीच चलने वाली 15530 और 15529 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
4 और 5 मार्च को नकहा जंगल से गोमती नगर 15081 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
गोमती नगर से 5 और 6 मार्च को चलने वाली 15082 गोमती नगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
'