गाजीपुर में युवक के साथ ऑनलाइन ठगी, खाते से कट गए 74 हजार और नहीं आया SMS
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है। युवक ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है।
बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पारा (गोरया ) गांव निवासी योगेश कुमार बिंद ने बताया कि हाल में ही एप्पल का मोबाईल खरीदा है। जिसे हैकर ने हैक कर खाते से 74 हजार रुपए उड़ा दिए। उसने तहरीर में बताया कि घटना की जानकारी तब लगी जब वह अपना किसी कार्य से बैंक बैलेंस चेक किया।
योगेश कुमार बिंद ने बताया कि खाते से पैसे कट गए और मोबाइल पर कोई मैसेज भी नहीं आया। इसके बाद पुलिस को लिखित तहरीर दी। बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित के द्वारा 74 हजार रूपए का ऑनलाइन फ्रॉड किए जाने का तहरीर मिली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।