गाजीपुर रौजा स्थित अमन सर्जिकल सेंटर प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद तड़पकर हुई महिला की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रौजा ओवरब्रिज स्थित अमन सर्जिकल सेंटर प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार की रात पथरी के ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत कराया। दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
भुड़कुड़ा कोतवाली के रामपुर बलभद्र निवासी कुसुम देवी (40) की तबीयत खराब होने पर पति इंद्रजीत उन्हें उपचार के लिए गाजीपुर रौजा ओवरब्रिज स्थित अमन सर्जिकल सेंटर प्राइवेट अस्पताल लेकर आए। जहां जांच कराने के बाद डॉक्टर ने आपरेशन कर पथरी निकाल दिया। देर रात महिला को असहनीय दर्द होने लगा। देखते ही देखते हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने इसकी जानकारी अमन सर्जिकल सेंटर प्राइवेट अस्पताल कर्मियों को दी।
अस्पताल कर्मियों ने चिकित्सक बुलाने का आश्वासन दिया, लेकिन डॉक्टर नहीं आए। इधर मरीज के दर्द को देख एक स्वास्थ्य कर्मी ने दर्द का इंजेक्शन बताते हुए लगा दिया। कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। गाजीपुर कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।