Today Breaking News

बारिश के बाद खिली धूप, तापमान में हुए उतार-चढ़ाव, जानें अब कब होगी बारिश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. विगत पांच दिनों तक कभी बूंदाबांदी तो कभी मध्यम बरसात का सिलसिला थमा और मंगलवार को मौसम खुला। दिन और रात के पारे में भी वृद्धि शुरू हो गई। रात का पारा तो ज्यादातर इलाकों में सामान्य से अधिक हो गया है। अधिकतम तापमान बढ़ तो रहा है, पर ये अभी भी सामान्य से कम बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि दिन और रात की ठंड रहेगी। एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं। 14 फरवरी के आसपास फिर बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, न्यूनतम तापमान प्रयागराज में 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुल्तानपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और आगरा में पारा 10 से नीचे रहा, अधिकतर इलाकों में 14.1 डिग्री तक रहा। वहीं अधिकतम तापमान वाराणसी में 24.5, उरई में 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गोरखपुर में 18.3 डिग्री रहा, अन्य में 19 से अधिक ही रहा। अगले चार-पांच दिनों तक पारे में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। 
बारिश के बाद धूप ने दी राहत, दिन का पारा 2 डिग्री चढ़ा
बारिश से बढ़ी गलन से परेशान लोगों को मंगलवार को खिली धूप ने राहत दी। हालांकि सुबह हलका कोहरा था, लेकिन 12 बजे के करीब अच्छी धूप खिली। मौसम विभाग के मुताबिक, एक सप्ताह तक फिलहाल मौसम ऐसा ही रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दिन का पारा 21.7 डिग्री दर्ज हुआ, जो कि सोमवार के 19.6की तुलना में 2.1 डिग्री ज्यादा है। जबकि रात का पारा 14.1 की तुलना में 11.1 डिग्री रहा। इसमें 3 डिग्री से अधिक की गिरावट आई।
'